भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में तीन नये अग्निशमन सेवा केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। भुवनेश्वर के बढ़ रहे दायरे तथा जनसंख्या को ध्यान में रखकर अग्निशमन विभाग की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह तीन नये अग्निशमन सेवा केन्द्र तमांडो, मंचेश्वर व पाहाल में स्थापित किये जाएंगे। प्रत्येक केन्द्रों में 15 कर्मचारी रहेंगे। इसमें से एक स्टेशन आफिसर, दो लीडिंग फायरमैन एक ड्राइवर हवलदार, एक फायरमैन ड्राइवर व दस फायरमैन शामिल रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
