Home / Odisha / पद्मश्री आनंद कुमार किए गए सम्मानित

पद्मश्री आनंद कुमार किए गए सम्मानित

भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पद्मश्री आनंद कुमार को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सुपर-30 के प्रसिद्ध गणितज्ञ पद्मश्री आनंद कुमार के द्वारा अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओड़िया नववर्ष की भव्य शुरुआत की गई। महा विशुभ संकारिनती के पावन अवसर पर आधुनिक रामानुजन ने दूसरे वर्ष और ग्रीष्मकालीन कोर्स (सत्र) के छात्रों को अपनी विशिष्ट आकर्षक और मजाकिया शैली में छात्रों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए प्रसिद्ध योद्धा और सम्राट टीपू सुल्तान समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों के युवाकाल के उदाहरणों को बताया, टीपू सुल्तान के बारे में उन्होंने बताया कि कैसे एक युवा लड़के ने गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर की सुख सुविधा की तरफ लौटने के प्रलोभनों से मुकाबला किया और कैसे अपने गुरु के आदेशों का पालन करते हुए बिना किसी हिचकिचाहट के घंटों खड़े रहने से भी परहेज नहीं किया। उनके इसी काबिलियत की वजह से उनके जीवन में आगे चलकर उन्हें सफलता अर्जित करने में मदद मिली। प्रसिद्ध जादूगर मेसी का किस्सा सुनाते हुए पद्मश्री पुरस्कार विजेता ने बताया कैसे उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से रूसी नेता लेनिन को प्रभावित किया था। उन्होंने प्रश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के निर्माण पर जोर दिया और साथ ही बताए की ये तीन ऐसे गुण हैं जो सफलता की कहानियां बनाने में मदद करते हैं।

अपने प्रारम्भिक जीवन की घटनाओं को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कड़ी मेहनत से गणित में अपनी सीमाओं को पार किया (कमजोरियों को हराया), अपने व्यक्तिगत जीवन की एक घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा की उनके लिए गणित एक बहुत ही मुश्किल विषय हुआ करती थी। कक्षा नौ में बमुश्किल उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई और मार्गदर्शन के लिए गणित के एक प्रतिष्ठित शिक्षक से शिक्षा प्राप्त करने लगे, लेकिन जल्दी ही शिक्षक ने गणित में इनकी क्षमताओं को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुना दिया।  शिक्षक की इस भविष्यवाणी से दुखी होकर उन्होंने अपने दम पर गणित को सीखने और उसमें महारत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसके बाद देश दुनिया की किताबों से सीखना उनका जुनून बन गया। युवाओं को विशेष रूप से विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और सफल होने के प्रलोभनों को दूर करने के लिए तैयार और दृढ़ रहने के लिये प्रोत्साहित करते हुए कहा की ऐसे ही गुण उन्हे भविष्य में प्रसिद्धि दिलाएगा।

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संरक्षक के रूप में उत्कृष्ट गणितज्ञ जब भी विद्यालय और राज्य के दौरे पर पहुंचते हैं, तब विशेष तौर पर तैयार किए गए अपने क्लासरूम में छात्रों को गणित भी पढ़ाते हैं। राज्य के लाखों प्रतिभाशाली और ईमानदार छात्रों के बीच आद्यंत के छात्रों के लिए अपने प्यार को दुहराते उन्हे नए साल की ढेरों शुभकामनाएं दी। छात्रों के साथ अपनी गर्मजोशी दिखाते हुए अपनी कक्षाओं को आगे जारी रखने का वादा भी किया। इसी के साथ ही छात्रों के दिलों में अपनी जगह बना ली।

कॉलेज के संस्थापक और अध्यक्ष एबी सिंह ने अतिथि और संरक्षक का धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए नए साल की शानदार शुरुआत होने की प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर प्राचार्या रिंकू षाड़ंगी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *