भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि राजधानी स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। हरा भरा पर्यावरण के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए स्मार्ट सिटी के रूप में भुवनेश्वर ने अपनी पहचान बनाई है। हम सभी के प्रयासों से भुवनेश्वर की गरिमा अक्षुण्ण रह सकेगी तथा इसे और अच्छा शहर बनाया जा सकेगा।
