-
केन्द्र सरकार को लिखा पत्र
भुवनेश्वर। राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 50 हजार टीके उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। राज्य के परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में मास्क पहनने को अनिवार्य करने के संबंध में राज्य सरकार निर्णय करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की भयावहता कम है। इस कारण लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। कोरोना संक्रमितों में से काफी कम लोग अब अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। आईसीयू के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं हुई है, लेकिन राज्य सरकार कोविद की स्थिति को लेकर जागरुक है। नियमित रुप से इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जो कोरोना के टीके आये थे, वे समाप्त हो चुके हैं। गत जनवरी माह में जो टीके आये थे, वे 8 फरवरी को समाप्त हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 98 प्रतिशत लोग कोरोना के पहले डोज के टीका ले चुके हैं। 91 प्रतिशत लोग दूसरे डोज भी ले चुके हैं। राज्य के 41 प्रतिशत लोग एहतियातन डोज भी ले चुके हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
