भुवनेश्वर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों की चिकित्सा के लिए कैपिटल अस्पताल पूर्ण रूप से तैयार है। कैपिटल अस्पताल के निदेशक लक्ष्मीधर साहू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब नए वेरिएंट आ रहे हैं। इस कारण पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। हमें उस एडवाइजरी को कड़ाई से लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अगले माह पीक आ सकता है। अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए कैपिटल अस्पताल की व्यवस्था नहीं है, लेकिन उनकी भविष्य में यदि कोई यहां आता है, तो उसकी चिकित्सा कैसे किया जा सके, इसे लेकर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। टेस्टिंग पूर्व की भांति चल रही है। कोरोना की टेस्टिंग के लिए अधिक लोग नहीं आ रहे हैं। यदि आवश्यक हुआ, तो कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना का टीकाकरण प्रक्रिया फिलहाल बंद है। यदि सरकार की ओर से निर्देश आया तो उसे पुनः प्रारंभ किया जाएगा।