भुवनेश्वर। राज्य में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को सुबह से कराने का निर्णय किया गया है। विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पहली से 12वीं तक की कक्षाएं अब सुबह होंगी सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक लगेंगी। साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया है।