भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने आज झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की। यह जानकारी बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है। इसमें बताया गया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य, देवी प्रसाद मिश्र और सारदा प्रसाद नायक को 10 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की इस साल 29 जनवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से झारसुगुड़ा विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। बीजद ने मंत्री दास की बेटी दीपाली दास को इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
