
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
स्थानीय वार्ड नंबर चार में परिजनों सह पढ़ने वाले छोटे-छोटे नन्हें-नन्हें बच्चों को कोरोना वायरस बचाव के मद्देनजर शहर की उभरती संस्था सचेतन नागरिक मंच की ओर से हैंडवाश के तरीके बताए गए।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष एमडी इरफान ने खुद बच्चों को हैंडवाश कैसे किया जाए के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ परिजनों सह बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपायों से जागरूक रहने का परामर्श दिया। वहीं दूसरी ओर एक हैंडवाश रिफिल व बोतल का वितरण किया गया। अध्यक्ष एमडी इरफान ने कहा कि बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे अहम और बेहतर उपाय है और हमें इसका पालन करने की बेहद आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर पर जो भी प्रयास कर सकते हैं उसे हमें करना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
