राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
कोरोना वायरस के मद्देनजर आज दिन ग्यारह बजे नगरपालिका सभागृह में शहरवासियों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन नगरपालिका के ईओ सौरेंद्र कुमार राउतराय के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में नगरपालिका के विभिन्न विभाग के अधिकारी,स्वच्छ साथी,स्वच्छ सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर, नगरपालिका के डा एश्वर्य पाणीग्राही,सिनेटरी विभाग के पटेल बाबू, महाराणा बाबू सह आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका मौजूद रहे।
उपस्थित सभी को सचेतन सह परामर्श देते हुए नगरपालिका के ईओ सौरेंद्र कुमार राउतराय ने अपने संबोधन में कहा कि चारों ओर कोरोना वायरस का भय व्याप्त है। हमें मिलकर शहरवासियों को इस ख़तरनाक वायरस के बचाव के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों से मुलाकात करने के साथ सरकार की सलाह के प्रति जागरूक करें। लोगों को जागरूक करने के साथ बताएं कि घबराएं नहीं।
ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं होने दें। सभी होटलों एवं रेस्टूरेंट में जानकारी दें। बाहर से आने वाले लोगों के प्रति विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। मास्क पहने के साथ बराबर हेंडवाश के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश करें। शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें और बताएं । साथ ही साथ कोरोना वायरस बचाव संबंधी पोस्टर चिपकाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश करें।