
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हिंदी विकास मंच की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों के बीच निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भुवनेश्वर स्टेशन पर किया गया था. बताया जाता है कि इस दौरान सैकड़ों लोगों के बीच निःशुल्क मास्क वितरण किया गया तथा हिंदी विकास मंच के सचिव डॉ मुकेश कुमार पोद्दार एवं उनकी टीम के सदस्यों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए.

इस दौरान लोगों को बताया गया कि नियमित अपने हाथों को धोते रहना है तथा हाथ से मुंह, नाक और आंखों को नहीं छूना है. साथ ही इस टीम के सदस्यों ने राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों से भी लोगों को अवगत कराया. लोगों को बताया गया है कि उनको क्या करना है और क्या नहीं करना है. इस दौरान हिंदी विकास मंच के सचिव डॉ मुकेश कुमार पोद्दार के साथ-साथ बीजू अप्रवासी साम्मुख के संयोजक नंदलाल सिंह भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी विकास मंच के सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
