-
मृतकों की संख्या तीन हुई
जगतसिंहपुर। जिले के बालीकुड़ा प्रखंड के मछगांव के पास देवी नदी में नहाने के दौरान सोमवार को लापता हुए तीसरे छात्र का शव आज दमकल कर्मियों ने बरामद कर लिया। सोमवार को दो अन्य छात्रों के शव नदी से बरामद किए गए थे।
मृतकों की पहचान भुवनेश्वर के सत्यनगर निवासी शुभम पात्र (15) के रूप में हुई है। अन्य दो मृतक जिले के अंबाशाला क्षेत्र के चंद्रपड़ा गांव के सत्यजीत बारिक (15) और स्वाभिमान बारिक (16) हैं।
खबरों के मुताबिक, भुवनेश्वर के महर्षि कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्त छुट्टियां बिताने अपने दोस्त के घर जगतसिंहपुर आए थे। सोमवार की सुबह चार दोस्त पास की देवी नदी में नहाने गए थे। दुर्भाग्य से, वे सभी गलती से फिसल गए और गहरे पानी में डूब गए। मदद के लिए उनकी चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने एक छात्र को बचा लिया, लेकिन तीन अन्य डूब गए।
बचाव कार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों ने एक शव नदी से निकाल लिया, अन्य दो शवों को मंगलवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
