भुवनेश्वर। पिछले पांच वर्षों में ओडिशा में कुल 2,776 जंगली जानवरों की मौत हुई है। यह जानकारी वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रदीप आमत ने कल राज्य विधानसभा में दी। बालिगुड़ा से बीजद विधायक चक्रमणि कंहर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आमत ने सदन को बताया कि साल 2017-18 से साल 2021-22 के बीच मारे गए 2776 जंगली जानवरों में से 416 हाथी हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आमत ने कहा कि उक्त अवधि के दौरान हाथियों के हमलों में 669 व्यक्तियों और 741 घरेलू पशुओं की मौत हुई है और 9159 घरों को हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। पिछले पांच वर्षों (2017-18 से 2021-22) में जंगली जानवरों द्वारा नुकसान के मुआवजे के रूप में कुल 100,93,11,000 रुपये दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य में 19 अभ्यारण्य और एक राष्ट्रीय उद्यान है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
