भुवनेश्वर। राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। आज पहले दिन राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने भुवनेश्वर के डुमडुमा इलाके में स्थित सैय्यद मुमताज अली हाईस्कूल में बने परीक्षा केन्द्र का दौरा किया।
परीक्षा केन्द्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री दाश ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। सुबह 7.45 से बच्चों को प्रश्न पत्र दिया गया है। समय पर परीक्षा शुरु है। बच्चों में भी काफी उत्साह है। प्रश्न पत्र में कैसे प्रश्न पूछे जाएगें इसके बारे में बच्चों को पहले से ही जानकारी थी। इस कारण उन्हें उम्मीद है कि बच्चे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि छात्र छात्रां को भ्रमित करने के लिए कुछ असामाजिक लोग यदि प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। गलत प्रश्नपत्रप को वाइरल करने का प्रयास करने वालों को बखशा नहीं जाएगा। इस बारे में साइबर पुलिस से पहले ही बात हुई है।