-
कल्याण मंडपों में बुकिंग बंद
-
कोरोना को लेकर सतर्कता
संबलपुर। भुवनेश्वर में कोरोना मरीज की पहचान होने के बाद संबलपुर में भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। संबलपुर नगर निगम एहतियातन शहर के सभी मॉल, कोचिंग सेंटर, डांस स्कूल एवं अन्य शिक्षानुष्ठानों को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। कल्याण मंडपों में विवाह एवं अन्य आयोजनों पर रोक लगा दिया गया है। प्रशासनिक आदेश को मानते हुए तथा कोरोना की भयावता को देखते हुए व्यापारियों ने भी इसका समर्थन किया। मसलन सोमवार को शहर के बिग बाजार, सिटी सेंटर समेत सभी व्यवसायकि प्रतिष्ठानों में ताला लगा रहा। जीम, कोचिंग सेंटर, डांस स्कूल एवं अन्य शिक्षानुष्ठानों का कामकाज भी पूरी तरह प्रभावित रहा। कल्याण मंडपों ने विवाह की बूकिंग कैंसिल करने के साथ आगामी बूकिंग करना भी बंद कर दिया है। शहर के खुदरा व्यापार पर किन्तु इसका असर कम देखने को मिल रहा है। खुदरा बाजार में व्यापार सामान्य रूप से चल रहा है। संबलपुर नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी आदेश तक यह स्थिति बनी रहेगी। आनेवाले दिनों में स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे का पदक्षेप ग्रहण किया जाएगा।