ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के दिग्गपहंडी प्रखंड के तलसिंघी गांव में घोड़ाहाड़ा नदी में अपने बेटे को डूबने से बचाने के क्रम में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान अरुण पंडा के रूप में हुई है। वह दोपहर में अपने ससुराल गांव तलसिंघी में अपने 10 वर्षीय बेटे आलोक के साथ घोड़ाहाड़ा नदी पर नहाने गया था।
खबरों के मुताबिक अपने बेटे आलोक को डूबता देख अरुण ने अपने बेटे को बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी। वह अपने बेटे को बचाने में सफल रहा, लेकिन खुद डूब गया।
बाद में दमकल कर्मियों ने अरुण के शव को नदी से बाहर निकाला।