-
इटली से लौटा था युवक, कैपिटल अस्पताल में कराया गया भर्ती
-
युवक की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर – बाग्ची
-
ट्रेन से पहुंचा था भुवनेश्वर, एकत्र की जा रही है संपर्क में आने वालों की जानकारी
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस पाजिटिव होने का पहला मामला सामने आया है. इटली से लौटने वाले 33 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. वर्तमान में यह युवा भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती है. उसके पास कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद उसके खून व स्वाब के सैंपल परीक्षण के लिए भुवनेश्वर के ही आरएमआरसी भेजे गये थे. इसमें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है.
आरएमआरसी में परीक्षण में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के एक विशेष टीम कैपिटल अस्पताल पहुंची और युवक की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर का रहने वाला यह युवक गत 6 मार्च को इटली से लौटा था. उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह 14 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसके बाद डाक्टरों ने उसकी स्वाब व खून के नमूने आरएमआरसी को परीक्षण के लिए भेजा था.
राज्य सरकार के कोरोना मुकाबला के लिए प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि भुवनेश्वर कैपिटल अस्पताल में चिकित्सारत कोरोना पीड़ित युवक की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. उन्होंने बताया कि 33 साल का यह युवा इटली में शोध करता है. गत छह मार्च को वह इटली से दिल्ली आया था. 12 मार्च को वह भुवनेश्वर पहुंचा. 13 मार्च को अपने स्वास्थ्य को लेकर एक निजी डाक्टर से उन्होंने परामर्श किया था. 14 को वह कैपिटल अस्पताल आकर भर्ती हुए थे. 15 की रात को उनके पाजिटिव होने की बात सामने आयी है.
उन्होंने बताया कि उनके पास कोई कंप्लिकेशन सामने नहीं आया है. खुशी की बात यह है कि उनकी स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कंटाक्ट ट्रेसिंग जारी रखा है. दिल्ली से निकलने के बाद ट्रेन में आते समय व इसके बाद यहां पर जिनके साथ संपर्क में आये हैं, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. उन्हें ढूंढने के बाद उनके लिए जो भी आवश्यक राज्य सरकार करेगी.