भुवनेश्वर। राजधानी में एक मेडिकल छात्र ने कथित तौर पर परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कई मेडिकल टेस्ट में फेल होने के बाद उसने यह कदम उठाया। मृतक छात्र की पहचान गंजाम जिला के ब्रह्मपुर निवासी यश प्रधान के रूप में हुई है। यह घटना भुवनेश्वर के एयरफील्ड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके की है। आत्महत्या की खबर मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौत के कारण का सही पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही चल पायेगा। मामले की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
