पुरी। वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र महाराणा का भुवनेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। महाराणा पिछले एक महीने से बीमार और उपचाराधीन थे। वह पिछले हफ्ते ठीक होकर घर लौट आये थे, लेकिन रविवार दोपहर वह फिर से बीमार पड़ गये। उन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर आमरी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 8:49 बजे उन्होंने आईसीयू में अंतिम सांस ली।
गजेंद्र महाराणा कई वर्षों से ओडिशा के विभिन्न जिलों में स्थानीय एक ओड़िया दैनिक के साथ एक पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद महाराणा 2000 में पुरी में एक अन्य स्थानीय दैनिक के जिला प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे थे। वह अंत तक अखबार की सेवा करते रहे हैं।
महाराणा मीडिया जगत में चर्चित और लोकप्रिय थे। मौत की खबर लगते ही यहां के मीडिया जगत में मातम पसर गया। महाराणा के इकलौते पुत्र अभिलाष महाराणा, उनके भतीजे गोपाल महाराणा और मित्र अंत समय में उनके साथ थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
