-
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
बालेश्वर। एसिड से किये गये हमले में घायल जिले के भीमपुर गांव की रहने वाली बनिता राणा जिंदगी से जंग हार गयी। रविवार की शाम उसने अंतिम सांस ली। बीते 20 फरवरी को पारिवारिक विवाद के बाद उनके पति चंदन कुमार राणा ने तेजाब से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। बताया जाता है कि भीमपुर गांव के कार्तिक सिंह की दो बेटियों में से एक छोटी बेटी बनिता सिंह की शादी चंदन कुमार राणा से हुई थी। इससे पहले चंदन का किसी और महिला से संबंध के बारे में जानकर बनिता ससुराल नहीं गई। इसके बाद 25 फरवरी को चंदन बनिता को लेने उसके घर आया और अपने साथ तेजाब ले आय था, लेकिन जाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। इसके बाद चंदन ने पत्नी और उस बड़ी बहन पर एसिड से हमला कर दिया। तेजाब बनिता, उसक की बड़ी बहन और उसके दो बच्चों पर गिर गया। सभी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बनिता को
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां छह दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद रविवार को बनिता ने अंतिम सांस ली।
घटना के बाद से चंदन फरार चल रहा था, जबकि पुलिस ने उसकी संलिप्तता के आरोप में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। फरार पति की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
