-
कहा- राज्य सरकार हर साल बजट का आकार बढ़ा रहे हैं लेकिन खर्च करने में नाकाम
भुवनेश्वर। राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा विधानसभा में 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए पेश किये गये बजट को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार केवल दिखावे के लिए हर साल बजट का आकार बढ़ा रहे हैं, लेकिन आवंटित धनराशि को खर्च करने में नाकाम हो रहे हैं।
यहां पार्टी कार्य़ालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री गोलक महापात्र ने कहा कि राज्य सरकार गत कुछ सालों से बजट में आवंटित किये गये धनराशि में से 17 से 39 प्रतिशत तक खर्च करने में नाकाम हो रही है। यह राज्य सरकार की आर्थिक कुप्रबंधन को स्पष्ट करता है।
उन्होंने कहा कि 2019 से 2022 तक बजट में किये गये प्रावधान में से 99, 696 करोड़ रुपये खर्च न हो पाना राज्य सरकार की कमजोर आर्थिक प्रबंधन का प्रमाण है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई व रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये गये आवंटन व जमीन पर वास्तविकता में काफी फर्क है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का बजट केन्द्र सरकार के अंश पर निर्भर करने वाला बजट है। राज्य सरकार का स्वयं का आय 1.05,500 करोड़ रुपये है, जिससे राज्य के सरकार के कर्मचारियों के वेतन व पेंशन को देने के लिए भी नाकाफी है।