-
2.4 लाख रुपये, दो मोबाइल और एक ग्लास कटर बरामद

कटक. महानदी विहार में एक कार के शीशे को तोड़कर चार लाख रुपये लूटने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2.4 लाख रुपये, दो मोबाइल और एक ग्लास कटर बरामद किया गया है. अन्य आरोपी की तलाश जारी है. बताया जाता है कि कटक के चाउलियागंज के कन्हाईपुर निवासी प्रताप चंद्र सेनापति ने स्थानीय थाने में शियाकत दर्ज करायी थी कि 28 फरवरी को उनके कर्मचारी ने छह लाख आठ हजार रुपये बैंक से निकाला. इसके बाद उसने चार लाख रुपये एक बैग में रखकर उनकी कार में पीछे की सीट पर रख दिया. इसके बाद वह महानदी विहार में एक फास्ट फूड दुकान के समक्ष अपनी कार को पार्क किया. इस दौरान एक व्यक्ति ने पीछे उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि उनका 10 रुपये का नोट नीचे गिरा है. जब उन्होंने इस रुपये को उठाने के लिए झुका तो आरोपी ने कार के शीशे को तोड़कर रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गया. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी एम रायडु उर्फ लकी (19) को धर-दबोचा. इल मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
