भुवनेश्वर. ब्रेन डेड घोषित एक व्यक्ति ने दो राज्यों में दो व्यक्तियों को जिंदगी दे गया, जबकि उसकी आंखें दूसरों को रौशनी प्रदान करेगी. बताया जाता है कि गंजाम जिला के कविसूर्यनगर प्रखंड के भाटपड़ा निवासी रघुनाथ प्रधान सूरत के सिद्धार्थनगर के जुपड़पट्टी में रह रहा था. मस्तिष्क आघात के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर उसके परिवार के सदस्यों ने उसके अंग को दान करने का फैसला लिया. बताया जाता है कि उसके हृदय को मुंबई, लीवर तथा किडनी को अहमदाबाद तथा आंखों को सूरत में दान किया गया.
Check Also
ओडिशा सरकार की नयी कृषि नीति जल्द
राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए …