नयागढ़। नयागढ़ की पुलिस ने फर्जी अकाउंट बनाकर फाइनेंस कंपनी से 40 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रवीण सेनापति के रूप में बतायी गयी है। वह पहले उसी फाइनेंस कंपनी में काम करता था।
खबरों के मुताबिक, पुरी के रहने वाले सेनापति ने कुछ महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। आरोप है कि कंपनी के कई पासवर्ड तक पहुंच रखने वाले सेनापति ने आठ अलग-अलग फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन फर्जी खातों का इस्तेमाल कर सेनापति ने कई जमाकर्ताओं को पैसे जमा करने का लालच दिया था। बाद में पूरे 40 लाख रुपये सेनापति के अपने खाते में स्थानांतरित कर दिए गए।
धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
नयागढ़ के एडिशनल एसपी उमाकांत मल्लिक ने कहा कि आरोपी द्वारा बनाए गए इन फर्जी खातों में कई जमाकर्ताओं ने लगभग 40 लाख रुपये जमा किए थे। बाद में आरोपी ने पैसे अपने निजी खाते में स्थानांतरित कर लिए थे।
मल्लिक के मुताबिक, आरोपियों ने आठ फरवरी को नौ लाख रुपये निकाले थे और एक लाख रुपये की पॉलिसी की थी। उन्होंने कहा कि हमने आरोपी को डेलंग स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। हमने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और 9 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
