भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संबंध में गलत सूचनाएं सोशल मीडिया में फैलाने के आरोप में कलाहांडी जिला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शिक्षक का नाम बिंदु महानंद है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कलाहांडी जिले के खलीआकानी गांव में कुछ लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की बात सोशल मीडिया में लिखी थी. पुलिस ने इस पोस्ट की जांच करने के बाद इसे गलत पाया. इसके बाद कोरोना के संबंध में गलत जानकारी देने के आरोप में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
इससे पहले करोना के बारे में गलत सूचनाएं सोशल मीडिया में प्रचारित करने वाले एक युवक की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. शुक्रवार को रायगड़ा जिले में एक युवक को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उल्लेखनीय है कि कोरोना को प्रदेश आपदा घोषित करने के साथ-साथ राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी तैयार की है. इस गाइडलाइन के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति कोरोना के बारे में गलत जानकारी फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई किये जाने का प्रावधान है
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
