-
एक युवक ने लगायी थी खुद के घर में आग
ढेंकानाल। जिले के कामाख्यानगर थाना क्षेत्र के पथराखंभा गांव में आज आग लगने से 30 से अधिक घर खाक हो गये। बताया जाता है कि एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी थी, जिसकी चपेट में आसपास के 30 से अधिक कच्चे मकान आ गये और वे पूरी तरह से जलकर खाक हो गये हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि आग शरत नायक के घर से निकली और धीरे-धीरे गांव के आस-पास के घरों में फैल गई। बताया जाता है कि आग के कारण एक एलपीजी गैस टंकी फट गयी, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी सूचना पाते ही स्थानीय दमकल विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि युवक ने अपने घर में आग क्यों लगायी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
