भुवनेश्वर। केंदुझर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर आज एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर एक कार की मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गयी थी। दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पलट गयी। तेज रफ्तार बाइक ने कार को टक्कर मार दी और सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के उजुनी गांव के रहने वाले सुब्रत राउत के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार व बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …