-
जांच में जुटी पुलिस
संबलपुर। धनुपाली पुलिस ने विलुप्त हो चूके सरीसृप बज्रकाप्ता की 13 खाल बरामद किया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम फैजल हूसैन उर्फ चीनी बताया गया है तथा वह सोनापाली का रहनेवाला है। आरोपी के पास से एक बंदूक एवं तलवार भी जब्त किया है। धनुपाली थाना प्रभारी ने बताया कि बज्रकाप्ता एक विलुप्त होती जा रही प्रजाति को सरीसृप है। चीन एवं बर्मा समेत विश्व के कुछ अन्य देशों में इसके मांस को काफी पसंद किया जाता रहा है। चूंकी ओडिशा में आज भी इसकी बहुलता है, मसलन इसका अवैध तस्करी आज भी जारी है। कोरोना की भयावता उजागर होते ही पुलिस की ओर से ऐसे कारोबारियों पर निगाह रखा जाने लगा। एक पुख्ता सूचना के आधार पर धनुपाली पुलिस की टीम ने सोनापाली में धावा बोला और ब्रजकाप्ता की 13 खाल बरामद किया। धनुपाली थाना प्रभारी कमल पंडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अहम सूराग दिया है। जिसके बल पर पुलिस की विशेष टीम को कोरापुट एवं मयुरभंज की ओर रवाना किया गया है। श्री पंडा का कहना है कि मामले में अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379, 411 एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि छानबीन समाप्त होने के बाद वन विभाग के अधिकारी आरोपी को रिमांड पर लेंगे, और गहन पूछताछ करेंगे।