-
बाप एवं बेटे की हालत गंभीर
-
कतरबगा पुलिस ने छानबीन आरंभ किया
संबलपुर। कतरबगा के लईडा गांव में पारिवारिक कलहों से परेशान होकर एक ही परिवार के तीन सदस्यो ने जहर पी लिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा दो की गंभीर हालत में वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में इलाज चल रहा है। मृतका का नाम वैदेही महानंदिया (50) बताया गया है। कतरबगा थाना प्रभारी अजय कुमार जेना से मिली जानकारी के अनुसार लईडा निवासी सूबेर महानंदिया के परिवार में किसी बात को लेकर पिछले दो दिनों से कलह चल रहा था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर बीती रात सूबेर , उसकी पत्नी वैदेही एवं बड़ा बेटा सुशांत ने एक साथ जहर पी लिया। जिसमें उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तत्काल वीएसएस मेडिकल ले जाया गया, वहांपर चिकित्साधीन अवस्था में वैदेही की मौत हो गई। जबकि सूबेर एवं उसके बेटे सुशांत की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी जेना ने बताया कि इस मामले की सिरे से जांच की जा रही है। आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जानेतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
