भुवनेश्वर। अगामी 10 मार्च से शुरू होने वाली ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) वार्षिक मैट्रिक परीक्षा- 2023 में राज्य की विभिन्न जेलों के 60 कैदी शामिल होंगे। ओडिशा में जेल सुधार कार्यक्रम के अनुसार, कैदी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और हर साल राज्यभर की विभिन्न जेलों से कैदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। राजधानी स्थित झारपड़ा स्पेशल जेल की जेलर संतोषिनी दाश ने बताया कि भुवनेश्वर की झारपड़ा स्पेशल जेल में सभी कैदी परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा के लिए राजधानी लाया जाएगा। जेल सुधार कार्यक्रम के तहत साल 2022 में 147 कैदी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 10 सफल हुए। साल 2021 में 63 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और 13 पास हुए। वार्षिक मैट्रिक परीक्षा-2023 10 मार्च से शुरू होगी। इसका समय सारिणी भी जारी कर दिया गया है।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …