-
मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया लोकार्पण
-
लोगों के पास न्यायिक सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – नवीन
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस मुरलीधर रेड्डी आज गंजाम जिले के हिंजिलिकाटु स्थित सिविल जज कोर्ट (सीनियर डिविजन) का वर्चुअली उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंजिलि के लोगों की यह लंबे समय से मांग थी। उनकी यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के निकट कैसे कानूनी सुविधा उपलब्ध कराया जाए, इसके लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस कोर्ट की स्थापना होने के बाद हिंजिलिकाटु इलाके को लोग कानूनी सुविधा अपने घर के पास प्राप्त कर सकेंगे। गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों को धन्यवाद दिया।