भुवनेश्वर। अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा पूरे देश में बुलाये गये आंदोलन के अनुसार भुवनेश्रर में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भुवनेश्वर के यूनिट 3 स्थित एसबीआई के सामने धरना दिया।
इस अवसर पर पटनायक ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की आम जनता की खून-पसीने की कमाई डूबने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार की नीतियों के कारण परेशान है।
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट से अडाणी समूह में भारी वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुईं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसबीआई और एलआईसी करोड़ों रुपये इन कंपनियों को उधार दिया है। ऐसे में देश के सामने एक बड़ा संकट खड़ा होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस या संयुक्त संसदीय समिति की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
