संबलपुर। कोरोना वायरस की भयावत को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सतर्कता बरती जा रही है। शहर के सभी स्कूल-कालेज एवं सिनेमा घर बंद कर दिए गए है। सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दिया गया है। लोगों को किसी भी पार्टी एवं जनसमावेश से दूर रहने का निर्देश दे दिया गया है। अब वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च समेत शहर के सभी चिकित्सालयों में चिकित्साधीन मरीजों के बीच मास्क वितरित किया जा रहा है। शहर के सचेतन लोगों ने प्रशासन के इस पहल का स्वागत किया है।
