रायगड़ा। पदमपुर थाना क्षेत्र के गुईबांधा घाट के पास धान से लदी पिकअप वैन के पलट जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा उस समय हुआ जब पिक-अप वैन नारायणपाटणा से खंबरीगुड़ा जा रही थी। बताया जाता है कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत एमकेसीएच अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
उधर, दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।