-
गंजाम में दृष्टिहीन से शादी करके महिला ने पेश की मिशाल
-
दोनों एक-दूसरे का बनेंगे सहारा
भुवनेश्वर। गंजाम जिले में एक अनाथ महिला ने एक दृष्टिहीन का हाथ थामकर उसकी रौशनी बन बैठी है। उसने उसका सहारा बनकर समाज के लिए मिशाल पेश की है। महिला रायगोचा गांव की लक्ष्मी है। वह खुद एक अनाथ है। दृष्टिहीन विकलांग मीतू गंजाम जिले के भंजनगर थाना अंतर्गत दमुहानी गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि जन्म से दृष्टिहीन मीतू ने कभी नहीं सोचा था कि उसे इस जीवन में प्यार मिलेगा या शादी भी होगी। हालांकि, लक्ष्मी उनके जीवन में आ गई और उनके लिए सब कुछ हमेशा के लिए बदल गया।
मीतू ने कहा कि मैं आभारी हूं और ऐसी महिला के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जो मेरे जैसे दृष्टिबाधित व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार हो गई। उसके जैसे लोग ही हैं, जो इस धरती को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं।
दूसरी ओर, लक्ष्मी गौड़ा ने कहा कि वह मीतू को अपने पति के रूप में पाकर बहुत खुश हैं और वह हमेशा उनके लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में रहेंगी। उसने कहा कि मैं हमेशा उनका मार्गदर्शक रहूंगी। वह मेरी आंखों से दुनिया देखेगा।
बचपन में अपनी मां को खोने के बाद वह छोटे-मोटे काम करती थी और आजीविका कमाने के लिए दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करती थी। लक्ष्मी अब मीतू के साथ एक नया और खुशहाल परिवार शुरू करना चाहती है और उसे वह सब कुछ देना चाहती है, जो उसने एक अनाथ बच्चे के रूप में खोया था। मीतू ने कहा कि शुरुआत में मैं चौंक गया था। कोई मेरे जैसे अंधे आदमी से शादी के लिए कैसे राजी हो सकता है? इसलिए, मैं खुद उसके घर यह जानने के लिए गया कि क्या वह वास्तव में मुझसे शादी करने के लिए राजी हुई है। मैंने उससे कहा कि मैं अंधा हूं और क्या तुम एक अंधे आदमी के साथ अपना पूरा जीवन जी सकती हो और वह खुशी-खुशी राजी हो गई। लक्ष्मी ने कहा कि मैंने बचपन से अपनी मां को खोया है। मैं हमेशा चाहती थी कि एक अच्छा इंसान मेरे परिवार का हिस्सा बने। इसलिए मैं खुश हूं और नई जिंदगी शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
मीतू के परिवार वाले भी अपने बेटे की शादी से काफी खुश हैं और उन्होंने शादी के समारोह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दृष्टिबाधित होने के बावजूद मीतू आजीविका कमाने के लिए अपने घर में एक छोटी सी दुकान चलाता है। वह एक अच्छा गायक भी है और विभिन्न आयोजनों में गाने गाते हैं, जिससे उन्हें कुछ अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद मिलती है। शादी पर परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए जोड़े को बधाई दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
