-
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अनुगूल। जिले के पल्हारा ब्लॉक के खमार इलाके में एक कॉलेज की छात्रा ने छेड़खानी को लेकर एक युवक को सरेआम थप्पड़ मारा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूत्रों के अनुसार एक स्थानीय युवक ने कॉलेज की छात्रा के प्रति कुछ भद्दे कमेंट्स किया था। जल्द ही लड़की ने विरोध किया और युवक को सड़क पर थप्पड़ मार दिया। वीडियो में युवती युवकों से महिलाओं के साथ ठीक से व्यवहार करने के लिए कहती नजर आ रही है। उधर, युवक लड़की से सरेआम थप्पड़ न मारने की गुहार लगा रहा था। साथ ही वह लड़की से इस घटना का वीडियो नहीं बनाने का आग्रह कर रहा था। यह सब वीडियो में देखा जा रहा है। इसमें युवक माफी मांगने के लिए लड़की के पैर छूता भी नजर आ रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
