संबलपुर। स्थानीय दलदलीपाड़ा में दो गुटों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। खेतराजपुर पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम रवि महानंद, मनू महानंद, सोनी महानंद, सेमन महानंद, लालू बाग, दिनेश बाग, बबन बाग, गोविंद नाग, प्रकाश बाग, प्रदीप कमार एवं मानस साहू बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी शत्रुता को लेकर मारपीट की यह वारदात हुई। खेतराजपुुर पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …