- 
नेता प्रतिपक्ष के बाद बीजद नेता सौम्यरंजन पटनायक भी सुरक्षा को लेकर चिंतित
 - 
कहा- नव किशोर दास की हत्य कर रही है मुझे चकित
 
भुवनेश्वर। ओडिशा में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या के बाद अब पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) शब्द अब नेताओं को डराने लगा है। ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र के पीएसओ लौटाने के बाद अब सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के नेता भी चिंतित दिखने लगे हैं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को पुलिसकर्मचारी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब खंडपड़ा से विधायक तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता सौम्यरंजन पटनायक ने अपनी प्रतिक्रिया में चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक मंत्री की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना को लेकर में आश्चर्यचकित हूं। इसे विश्वास कर पाना कठिन हो रहा है। एक इतने प्रभावशाली व्यक्ति को पुलिस के एक कर्मचारी के गोली मार देने की बात स्वीकार करना कठिन हो रहा है।
मेरा पीएसओ भी गोपाल दास हो सकता है
बीजद के वरिष्ठ नेता सौम्यरंजन पटनायक ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे और कहा कि उन्हें भी पीएसओ मिला है, लेकिन वह भी गोपाल दास हो सकता है। इस कारण मुझे भय लग रहा है। नव किशोर दास की हत्या को लेकर दुःखी व चकित हैं। प्रदेश ने एक प्रभावशाली राजनेता को खो दिया है।
भगवान जगन्नाथ से ही कारण पूछ लें डीजीपी
वरिष्ठ नेता सौम्यरंजन पटनायक ने राज्य के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें डीजीपी ने कहा है कि हत्या का कारण भगवान श्री जगन्नाथ को पता होगा। इस बयान पर पटनायक ने कहा कि यदि नव किशोर दास की मौत के बारे में भगवान श्री जगन्नाथ को पता है तो पुलिस डीजी को भगवान जगन्नाथ से पूछकर या सपने में जान कर घटना की पूरी सच्चाई लोगों के सामने लाना चाहिए। पुलिस को इसके कारण को ढूंढना होगा। पुलिस व क्राइम ब्रांच पर हमें भरोसा रखना होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		