भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की दिनदहाड़े पुलिस कर्मचारी द्वारा हत्या करने के मामले को लेकर केद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। ओडिशा के दौरे पर पहुंचे मुंडा ने इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। राज्य के मंत्री को एक पुलिसकर्मी द्वारा हत्या किया जाना काफी सवालों को पैदा करता है। इस मामले की सक्षम एजेंसी से जांच करवा कर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
