भुवनेश्वर। अनुभवी पार्श्व गायिका वाणी जयराम का आज चेन्नई में हैडोस रोड, नुंगमबक्कम स्थित उनके घर में निधन हो गया। वह 78 वर्ष की थीं। उन्होंने ओड़िया सहित कई भारतीय भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गाए हैं। भारत सरकार ने पिछले महीने जयराम को संगीत में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
जयराम ने 50 साल से अधिक के करियर में हिंदी, तमिल, ओड़िया, तेलुगु, मलयालम, असमिया और बंगाली में कई गीतों में अपनी आवाज दी है। इस गायक को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा के राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		