-
योजनाओं का लाभ लोगों तक मिलकर पहुंचाने का आह्वान
-
केंद्रीय बजट पर विश्लेषण आधारित कार्यक्रम आयोजित
भुवनेश्वर। केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की विशेषज्ञों ने सराहना की है और इसे विकास पर केंद्रित बताया है। राजधानी स्थित यूसीसीआई परिसर में स्वस्थ विचार और द उत्कल चैंबर आफ कार्मस एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (यूसीसीआईएल) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बजट पर अपने-अपने विचार पेश किये। बजट पर विश्लेषण करते हुए डॉ सुधाकर पंडा, पूर्व अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग, ब्रह्मा मिश्र, अध्यक्ष यूसीसीआई, श्री निरंजन निसार से, सुधाकर पंडा, अध्यक्ष ओडिशा वैश्य महासंघ, सज्जन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, सत्यजीत मिश्र सीए, प्रकाश बेताला, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सलाहकार समिति सदस्य यूसीसीआई आदि ने बजट पर अपने-अपने दृष्टिकोणों को पेश किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया बजट दूरदर्शिता पर आधारित है। संरचना विकास और रोजगार सृजन पर आधारित है। इस बजट में अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के साथ-साथ हर वर्ग को राहत प्रदान करने की कोशिशें की गयी हैं। वक्ताओं ने कहा कि योजना का लाभ तभी मिलता है, जब इसका सही क्रियान्वयन हो। इसलिए सबने जोर दिया कि एक सुनियोजित तरीके से इसका लाभ लोगों को पहुंचाने का प्रयास किया जाये और यह प्रयास हर स्तर पर किये जाने की जरूरत है।