-
जांच के लिए भेजे गये तीनों के नूमने
साभार – सोशल मीडिया
भुवनेश्वर. एक यूरोपियन नाबालिग लड़की समेत कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, यूरोपियन नाबालिग लिथुआनिया को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल में कोरोना की संदिग्ध मरीज के रूप में भर्ती कराया गया है. वह अपने परिवार के साथ यहां घूमने आयी है तथा समुद्र तट के किनारे एक होटल में ठहरी है. बीते तीन सप्ताह से वह कफ-कोल्ड के कारण वह बुखार से पीड़ित है. बताया जाता है कि लिथुआनिया उसके परिवार के सदस्यों ने पहले एक निजी अस्पताल ले गये, जहां कोरोना के लक्षण को देखते हुए चिकित्सक ने उसे पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसको आइसलेशन वार्ड में रखा गया है तथा नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि प्राथमिक जांच के बाद उसे कटक रेफर कर दिया जायेगा.
इधर, आज सुबह गंजाम जिला के चिकिटि से एक दंपति को कोरोना संदिग्ध मरीज के रूप में ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके नमूने भी जांच के लिए भेजे गये हैं. बताया जाता है कि पुरुष आबू-धाबी में काम करता है तथा वह 11 मार्च को घर लौटा है. हालांकि विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर उसकी स्क्रीनिंग की गई थी, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव थी. जब वह घर पहुंचा उसके बाद से उसके बाद से उसे और उसकी पत्नी को कफ और कोल्ड का असर देखने को मिला. कोरोना के संदेह में दोनों एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल पहुंचे. वहां उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने दावा किया कि वे दोनों निमोनिया से पीड़ित हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. बावजूद इसके दोनों के नमूनों को जांच के लिए भुवनेश्वर भेज दिया गया है.