भुवनेश्वर. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट द्वारा महानदी के बायीं ओर नदी आधारित बंदरगाह स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार की जहाजरानी मंत्रालय द्वारा दिये गये प्रस्ताव को राज्य सरकार ने नीतिगत रुप से मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार के वाणिज्य व परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि केन्द्रापड़ा जिले के महाकालपड़ा प्रखंड के इलाके में इस बंदरगाह की स्थापना होगी. इस बंदरगाह की स्थापना के लिए डेवलपर संस्था के चयन हेतु बिडिंग प्रोसेस की गयी थी, लेकिन इसमें किसी ने बिडिंग नहीं की थी. इस कारण केन्द्र सरकार के पारादीप पोर्ट ट्रस्ट को इस बंदरगाह के निर्माण व प्रबंधन के लिए मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …