भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखकर रविवार से भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन प्राणी उद्यान बंद रहेगा. आगामी 31 मार्च तक इसे दर्शकों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही स्टेट बटानिकल गार्डेन को भी 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय किया गया है. नंदनकानन के उपनिदेशक ने शनिवार को य़ह जानकारी दी.
