भुवनेश्वर. आगामी 16 मार्च को होने वाली बीजू जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बीजद के वरिष्ठ नेता संजय दासवर्मा ने यह जानकारी दी. वर्मा ने एक पत्र लिखकर सभी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को यह जानकारी दी है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक 16 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसे अगली तिथि की घोषणा होने तक स्थगित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य़ सरकार ने शुक्रवार को करोना को प्रदेश आपदा घोषित कर दिया है. इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमा हाल, जिम व स्विमिंग पुल आदि को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिया गया है. इसके अलावा विधानसभा की कार्यवाही को 29 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
