भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चंपुआ प्रखंड के प्राणी चिकित्साल का वरिष्ठ क्लर्क महेन्द्र सेठी दस हजार रुपये के रिश्वत लेते हुए विजिलेंस अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया है। वह एक प्राणी चिकित्सक से एरियर के पैसे दिलाने के लिए दस हजार रुपये के रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोड़ा के प्राणी चिकित्सक डा सुभाशीष महापात्र के एरियर की राशि प्रदान हेतु फाइल प्रोसेस करने के लिए क्लर्क महेन्द्र सेठी दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस बार में डा महापात्र ने विजिलेंस को अवगत कराया था। आज जब पूर्व योजना के तहत डा महापात्र ने श्री सेठी को रिश्वत की राशि प्रदान की, तब वहां छुपे विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया।
इसके बाद इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति के एंगेल में जांच करते हुए उनके सरकारी कार्यालय, आवास तथा उनके पैतृक घर पर भी छापा मारा जा रहा है।