भुवनेश्वर। हाल ही में नई दिल्ली में यूनिवर्सल मेंटर एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में डीएम स्कूल, आरआई, भुवनेश्वर के प्राचार्य अखिलेश्वर मिश्र को उनकी उल्लेखनीय तथा प्रशंसनीय शैक्षिक सेवाओं के लिए प्रिंसिपल आफ ईयर अवार्ड–2023 से सम्मानित किया गया। गोरखपुर, देवरिया, उत्तर प्रदेश के अखिलेश्वर मिश्र वर्तमान में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर के डीएम स्कूल में 2004 से हेडमास्टर हैं। उनके पास अध्यापन तथा प्रशासनिक अनुभव लगभग 32 सालों का है, जिसमें उनको कुल 21 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव शामिल हैं। उनकी अभिरुचियां- पठन, लेखन, प्रशासन तथा शिक्षण लोकसंपर्क में अधिक हैं। उनके अनेक कविता संकलन, लेख और कहानियां प्रकाशित हैं। उनको अबतक विभिन्न नामी शैक्षिक संस्थानों द्वारा लगभग एक दर्जन से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं। वे स्नातकोत्तर हैं रसायन शास्त्र हैं तथा स्नातकोत्तर हैं शिक्षा हैं। वे अबतक महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, तथा वर्तमान में ओडिशा में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि यह अवार्ड उनके शैक्षिक कार्यों की मान्यता स्वरुप है जिसके मिलने से वे अति प्रसन्न हैं।
		
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				