संबलपुर। संबलपुर रेल मंडल में जारी आधुनिकीकरण कार्य हेतु राउरकेला-पुरी-राउरकेला पैसेंंजर को 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को दोनों दिशाओं से स्थगित कर दिया गया है। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसी प्रकार दुर्ग-विशाखापतनम पैसेंजर ट्रेन 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को स्थगित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-दुर्ग पैसैंजर 13 मार्च, 20 मार्च एवं 23 मार्च को स्थगित रहेगी।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …