संबलपुर। संबलपुर रेल मंडल में जारी आधुनिकीकरण कार्य हेतु राउरकेला-पुरी-राउरकेला पैसेंंजर को 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को दोनों दिशाओं से स्थगित कर दिया गया है। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसी प्रकार दुर्ग-विशाखापतनम पैसेंजर ट्रेन 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को स्थगित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-दुर्ग पैसैंजर 13 मार्च, 20 मार्च एवं 23 मार्च को स्थगित रहेगी।
Check Also
धर्मेंद्र प्रधान ने फ्रेंच पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष से की मुलाकात
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को नई दिल्ली में मीडिया-पार्टिसिपेशन्स के अध्यक्ष …