संबलपुर। संबलपुर रेल मंडल में जारी आधुनिकीकरण कार्य हेतु राउरकेला-पुरी-राउरकेला पैसेंंजर को 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को दोनों दिशाओं से स्थगित कर दिया गया है। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसी प्रकार दुर्ग-विशाखापतनम पैसेंजर ट्रेन 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को स्थगित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-दुर्ग पैसैंजर 13 मार्च, 20 मार्च एवं 23 मार्च को स्थगित रहेगी।
Check Also
27 मई तक केरल पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून
ओडिशा में गर्मी रहेगी चरम पर अगले पांच दिन और भीषण गर्मी का अनुमान पश्चिमी …