बालेश्वर। जिले के सोरो में हाल ही में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों की पहचान अनिल और रंजन के रूप में बतायी गयी है। बताया जाता है कि शुरू में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था और हिरासत में लिया। इसके बाद दूसरे आरोपी को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहा था। बताया गया है कि दोनों आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
