-
मुख्यमंत्री ने एक बछड़े का नाम कृष्ण रखा
-
गायों के लिए की गयीं व्यवस्थाओं और दिए जा रहे चारे का लिया जायजा
-
अपने हाथों से खिलाया फल और सब्जियां
भुवनेश्वर। अक्सर अपने प्रयोगों से लोगों को आश्चर्यचकित करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कल एक नये रूप में दिखे। उन्होंने खुर्दा जिले के जटनी के जामुकोली इलाके में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा संचालित गोशाला का दौरा किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को गोशाला में गायों की उचित देखभाल करने की सलाह दी। उन्होंने गोशाला में गायों के लिए की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं और उनको दिए जा रहे चारे का जायजा लिया और गायों को फल और सब्जियां भी खिलाकर गोसेवा की। यहां एक नवजात बछड़े को देखकर मुख्यमंत्री ने उसका नाम पूछा और जब उन्हें पता चला कि इसे कोई नाम नहीं दिया गया है, तो उन्होंने इसका नाम कृष्ण रख दिया।
गौरतलब है कि साल 2018 में बीएमसी ने जामुकोली में 5.5 एकड़ जमीन पर गोशाला स्थापित की है। इसे बढ़ाकर 20.5 एकड़ करने का प्रस्ताव है। गोशाला में वर्तमान में 906 गायें हैं। शहर की गलियों में घूमने वाले ज्यादातर आवारा मवेशी यहां रखे जाते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव (5-टी) वीके पांडियन, बीएमसी मेयर, विधायक भुवनेश्वर (उत्तर), पूर्व विधायक और बीएमसी आयुक्त सहित अन्य लोग मौजूद थे।