ढेंकानाल। जिले के परजंग क्षेत्र में एक हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है। मृतकों की पहचान खालपाल क्षेत्र निवासी आलेख नायक और गंड़तइला गांव निवासी बारी नायक के रूप में बतायी गयी है।
बताया गया है कि आलेख नायक आज तड़के अपने घर के पास एक खुले मैदान में शौच के लिए गया था। इसी दौरान एक हाथी ने उस पर हमला बोल दिया। हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। उसके बताया कि यह घटना के समय पिता शौच के लिए घर से निकले थे। बाद में हमें पता चला कि उन्हें एक हाथी ने कुचल कर मार डाला है।
एक स्थानीय निवासी कार्तिक नायक ने कहा कि इस घटना ने निवासियों के मन में डर पैदा कर दिया है। इस क्षेत्र में हाथियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। हमने पहले वन विभाग के अधिकारियों से मानव बस्तियों के पास हाथियों को दूर रखने का अनुरोध किया था। इस घटना की सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला है। हाथी के मूवमेंट पर भी नजर रखने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि इसी महीने जनवरी के पहले सप्ताह में अनुगूल वन मंडल में एक हाथी ने चार लोगों को कुचल कर मार डाला था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
